रिसर्च: दिमागी तनाव से परेशान है बच्चा तो उसका कारण है ये बीमारियां

 

अगर आपके बच्चे को किसी तरह का दिमागी रोग है तो उसका कारण कोई पुरानी बीमारी भी हो सकती है। एक रिसर्च में सामने आया है कि जो बच्चे जन्म से लेकर या फिर लंबे वक्त से अस्थमा, एलर्जी या डायबिटीज जैसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं उन्हें आगे चलकर दिमागी रोग होने का खतरा ज्यादा रहता है।

कनाडा की वॉटरलू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 6 से लेकर 16 साल तक के बच्चों का सर्वे किया। ये सर्वे तब हुआ जब इन सभी बच्चों को अस्थमा, फूड एलर्जी, डायबिटीज और अर्थराइटिस जैसी कोई बीमारी थी। सर्वे के बाद जब इनके मां-बाप से पूछा गया तो 58 प्रतिशत बच्चों में कम से कम एक दिमागी रोग होने की बात सामने आई।

हालांकि इस रिसर्च से जुड़े एक विशेषज्ञ ने कहा, ‘चाहे फिजिकल बीमारी की बात हो या दिमागी बीमारी की, अगर बच्चों में इनका पता छह महीने के अंदर ही चल जाए तो उनकी जिंदगी कम तकलीफदेय होती है।’ रिसर्च में देखा गया कि दिमागी बीमारी के पता लगने के छह महीने के बाद उन बच्चों में उस बीमारी में 42 प्रतिशत की कमी आई। यानि अगर समय से बीमारी का पता लगाकर उसका इलाज किया जाए तो बच्चों को जिंदगीभर के लिए ये तकलीफ नहीं होती।

इस रिसर्च में पता लगा कि बच्चों को अलगाव वाला तनाव, साधारण तनाव और फोबिया जैसे दीमागी रोग आमतौर पर होते हैं। रिसर्च से जुडे़ एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा कि जितना जरूरी बच्चों में इन तनाव का पता लगाना है उतना ही जरूरी उनको सही सुझाव और मदद प्रदान करना भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button