बिहार के कोर्ट में Mahendra Singh Dhoni के खिलाफ किया गया एफ आई आर दर्ज

Mahendra Singh Dhoni पर बिहार से हुआ एफ आई आर दर्ज

बिहार के कोर्ट में Mahendra Singh Dhoni के खिलाफ किया गया एफ आई आर दर्ज ,चेक बाउंस मामले में बेगूसराय जिला न्यायालय में अपराधिक मुकदमा दर्ज।

Dhoni

बिहार के बेगूसराय जिला न्यायालय में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान न्यायिक दंडाधिकारी रूपा कुमारी के न्यायालय में डी एस इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नीरज कुमार निराला ने चेक बाउंस मामले में कंप्लेंट दर्ज किया है महेंद्र सिंह धोनी किस का विज्ञापन करते थे इसीलिए उन्हें भी इसमें आरोपी माना गया और उन पर भी एफ आई आर दर्ज किया गया है

आरोपियों में न्यू ग्लोबल उपज वर्धक इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली मार्केटिंग स्टेट हेड बिहार अजय कुमार सीईओ राजेश आर्य निदेशक अकाउंट एडमिनिस्ट्रेट महेंद्र सिंह मार्केटिंग हेड अर्पित दुबे एडी इमरान जफर मार्केटिंग मैनेजर वंदना आनंद चेयरमैन महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। एस के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 406 120 बी एवं एन आई एक्ट की धारा 138 के तहत न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है।न्यायालय ने मामले पर सुनवाई के बाद विचार के लिए न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार मिश्रा के न्यायालय में भेज दिया की सुनवाई 8 जून को होगी यह सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है परिवादी ने आरोप लगाया है कि 2021 में न्यू ग्लोबल हो उपज वर्धक इंडिया लिमिटेड का सीएनएफ लिया। उसके बाद फरियादी नहीं है अभी कहा कि सीएनएफ लेने के लिए 36 लाख रुपे कंपनी को दिया कंपनी ने फर्टिलाइजर भेज दिया परंतु कंपनी कैसे हो के कारण फर्टिलाइजर भेजने में परेशानी होने लगी है इससे समस्या का समाधान चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button