Trending

Corona एक बार फिर से पकड़ी रफ्तार,4th Wave मैं क्या है ,Symptoms आइए जानते हैं

Corona कि वापसी वो भी धमाकेदार

Corona एक बार फिर से पकड़ी रफ्तार,4th Wave मैं क्या है ,Symptoms आइए जानते हैं

Corona

कोरोनावायरस महामारी एक बार फिर से भारत में दस्तक दे चुकी है। Corna का यह प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है। यूरोप एवं एशिया के कई देश फिर से Corona के चौथी लहर की चपेट में आ गए हैं। पिछला कुछ ही महीनों में भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी है।कोरोना के तीसरे लहर के बाद कोरोनावायरस नियमों में ढिल कर दी गई थी । जिसके कारण अब Corona के चौथे लहर में कई स्कूलों में कोरोनावायरस फैल गया है । सूत्रों की मानें तो हाल ही में आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में जून में Corona virus की चौथी लहर दस्तक दे सकती है। जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों में Corona virus से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है उससे यह बात सच होती हुई नजर आ रही है।आपको बता दें कि भारत के राज्य दिल्ली, केरल ,महाराष्ट्र , गुजरात, हरियाणा मिजोरम इत्यादि में Corona virus से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि देखने को मिला है। कई देशों में Corona virus के नए variant omicron BA.1 , Omicron BA. 2 एवं XE Variant ने तबाही मचा रखी है। विशेषज्ञ द्वारा बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस वैरीएंट आम कोरोनावायरस से 10 गुणा तेजी से फैलता है तो वहीं दूसरी ओर यह नए लक्षण भी लेकर आया है।आपको बता दें कि कोरोनावायरस के लक्ष्ण बच्चों में एवं वयस्क में अलग-अलग होते हैं।

कोरोनावायरस के नए Variant XE के लक्षण बच्चों में;

कोरोनावायरस के नए Variant XE के Symptoms बच्चों में निम्नलिखित है NHS के अनुसार :-

– बुखार होना और साथ में कंपकंपी या ठंड लगना

– एक अजीब तरह की और लगातर खांसी होना

–  गंध या स्वाद में कमी महसूस होना या बदलना

– सांस में कमी

– हमेशा थकान महसूस करना

– शरीर में दर्द होना

– सिरदर्द

– गले में खराश

– नाक का बहना या बंद होना

– भूख में कमी

– दस्त

उपरोक्त दिए गए किसी भी लक्षण में से अगर आपके बच्चे में कोई भी लक्षण पाया जा रहा है तो कृपया कर जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें तथा कोरोनावायरस का जांच करवाएं। इसके साथ ही अपने बच्चे को घर पर ही रखें उसे बाहर खेलने ना जाने दे। जब भी उसे ठीक है या फिर खांसी आए तो उसे सिखाएं कि वह खांसते एवं छींकते वक्त अपने हाथों से अपने मुंह एवं नाक को बंद करके रखें। साथ ही साबुन से उसका हाथ धुलावाते‌ रहें। अब आइए जानते हैं वयस्कों में नए कोरोनावायरस के Variant XE के द्वारा दिखाए जाने वाले लक्षण l

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट XE द्वारा वयस्कों में दिखाए जाने वाले लक्षण एनएचएस के द्वारा :-

वयस्कों में कोरोनावायरस का यह नया वैरीअंट कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाता है जो नीचे दिए गए हैं:-

– कंपकंपी के साथ बुखार होना, जो छाती या पीठ पर छूने पर महसूस हो सकता है

– एक नई और लगातार खांसी होना, जो एक या तीन घंटे से हो रही है, ऐसा दिन में तीन बार होना

– गंध या स्वाद की भावना में कमी या बदलना

– सांस की कमी

– थका हुआ या थकान महसूस करना

– शरीर में दर्द होना

– सिरदर्द

– गले में खराश

– नाक का बहना या बंद होना

– भूख में कमी

– दस्त

आपको बता दें कि सामान्य फ्लू एवं कोरोनावायरस के लक्षण काफी सामान्य है ।ऐसे में अगर उपरोक्त किसी भी लक्षण में से कोई भी लक्षण आपके अंदर है तो इसे सामान्य फ्लू समझकर छोड़ देने की गलती ना करें। जल्द से जल्द निजी अस्पताल जाए और वहां पर जाकर कोरोनावायरस की जांच कराएं। आपको बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार यह वायरस आम कोरोनावायरस से 10 गुना तेजी से फैलता है। इसीलिए सतर्कता बरतनी काफी महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button