दमदार बैटरी और तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन 6,499 रुपये में लॉन्च

 

iVoomi i2 Lite स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मर्करी ब्लैक, सैटर्न गोल्ड, मार्स रेड और नेपच्यून ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तौर पर इस स्मार्टफोन के साथ नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा.

iVoomi i2 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला iVoomi i2 Lite एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) IPS फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर MediaTek MT6739 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. साथ ही बैक में एक सॉफ्ट फ्लैश भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

iVoomi के इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.0, GPS/ A-GPS, OTG सपोर्ट के साथ माइक्रो-USB सपोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसके बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसकी बैटरी 4000mAh की है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button