Trending

Corona का नया Variant XE है बेहद खतरनाक

Corona का नया Variant XE है बेहद खतरनाक

Corona का नया Variant XE है बेहद खतरनाक

X

 

2 वर्षों से Corona  का कहर दुनिया के सभी व्यक्ति छेलते आ रहे हैं । अनेकों परेशानियों का सामना लोगों को कोरोनावायरस के कारण करना पड़ा l कितने ही लोग मारे गए इस त्रासदी में। बड़ी मुश्किल से 2 साल बाद लोगों का जीवन पूर्ण रूप से व्यवस्थित होने लगा है । लोग अपने पथ पर लौट रहे हैं । ऐसे में एक बार फिर कोरोनावायरस के variant XE का आना मानव जीवन के लिए अभिशाप माना जा रहा है।आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। विशेष रूप से चीन और यूरोप के कई भागों में रोज कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इन देशों में अधिकतर मामलों में ओमिक्रोन के sub Variant BA.2 के कारण सामने आ रहे हैं l आपको बता दें कि कोरोनावायरस Variant XE ओमिक्रोन के मूल वैरीअंट से अधिक संक्रामक माना जा रहा है।

 

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक रिपोर्ट

 

डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिकों ने अपने हालिया रिपोर्ट में कोरोनावायरस उभरते  Variant XE को बेहद ही खतरनाक एवं संक्रामक बताया है l उन्होंने सभी को सचेत रहने की हिदायत दी है l डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूके के कई हिस्सों में इस बेहद संक्रामक Variant के मामले दर्ज किए गए हैं l शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह स्टील्थ ओमीक्रोन से भी 10 गुना अधिक संक्रामक हो सकता है । सभी देशों को कोरोनावायरस से सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि इनके फैलने की शक्ति बाकी वैरीएंट से 10 गुना ज्यादा तक हो सकता है।

 

क्या बहुत अधिक होगा कोरोनावायरस के XE Variant की संक्रामकता

 

XE Variant के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिक इस पर अध्ययन कर रहे हैं l वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोरोनावायरस का नया वैरीअंट XE कितना खतरनाक हो सकता है ? हालांकि अभी अध्ययन जारी है अभी तक वैज्ञानिक सिर्फ इतना ही पता लगाने में कामयाब हो पाय हैं कि कोरोनावायरस के नए वेरियन की ग्रोथ रेट काफी अधिक है। इसीलिए यह काफी संक्रामक हो सकते हैं ,जो कि सबसे बड़ी परेशानी की बात है। वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं कि यह वायरस कितना हानिकारक हो सकता है या यह वेरिएंट कौन  कौन  से  लक्षण दिखाएगा ।

 

क्या वैक्सीन कारगर होगी कोरोनावायरस के इस नए वैरीएंट XE पर

 

अभी तक वैज्ञानिक ने जितने शोध किए हैं इस नए कोरोनावायरस वैरीएंट पर उसके मुताबिक जी हां वैक्सीन आप को सुरक्षा प्रदान कर सकता है। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों  ने वैक्सीन लगवाने पर जोर देने की सलाह भी दी है । उनका मानना है कि कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट XE से संरक्षण के लिए वैक्सीन का दोनों डोज काफी आवश्यक है l वही बूस्टर डोज लगवाने पड़ेंगे या नहीं इस पर वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं तो फिलहाल सतर्क हो जाइए और मास्क पहनने शुरू कर दीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button