FIFA वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड से हारा नाइजीरिया

 

रूस में 14 जून से आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप से पहले खेले गए एक अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने नाइजीरिया को मात दी. वेम्बले स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया.

इंग्लैंड ने मैच की अच्छी शुरुआत की. सातवें मिनट में किरान ट्रिपिएर से मिले पास को गैरी काहिल ने गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला. इसके बाद कप्तान हैरी काने ने राहीम स्टर्लिग से मिले पास को नाइजीरिया के गोल पोस्ट तक पहुंचाया और इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया.

दूसरे हाफ में नाइजीरिया ने खेल में वापसी की लेकिन वह केवल एक ही गोल दाग पाया. एलेक्स इवोबी ने 47वें मिनट में नाइजीरिया के लिए गोल किया. यह टीम की ओर से किया गया इस मैच का एकमात्र गोल था.

इसके बाद नाइजीरिया की टीम दूसरा गोल दाग पाने में असफल रही और उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत मॉस्को में होगी. रूस के 11 शहरों (12 मैदान) मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button